scorecardresearch
 

INX मीडिया केस: ED ने 6 घंटे से ज्यादा देर तक किए कार्ति चिदंबरम से सवाल

Karti Chidambaram पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से INX मीडिया केस में ईडी के दफ्तर में छह घंटे से लंबी पूछताछ चली. शुक्रवार को उनके पिता पी. चिदंबरम को भी पेश होना है.

Advertisement
X
Karti Chidambaram in ED office Photo: Pankaj Nangia
Karti Chidambaram in ED office Photo: Pankaj Nangia

Advertisement

INX मीडिया केस में गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ की. कार्ति से ईडी के अधिकारियों ने छह घंटे से ज्यादा देरतक पूछताछ की. यहां कार्ति से ईडी अधिकारियों ने INX केस से जुड़े कई सवाल किए गए. बता दें कि शुक्रवार को उनके पिता यानी पी. चिदंबरम को भी ईडी के सामने पेश होना है. .

बता दें कि कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी और पूछताछ में ईडी को सहयोग करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ईडी के बुलाने पर पूछताछ के लिए जाएं. सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने के लिए सशर्त मंजूरी दी थी और रजिस्ट्री के लिए 10 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया था.

Advertisement

बीते साल फरवरी में ईडी ने INX मामले में ही कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. उनपर INX के अलावा एयरसेल-मैक्सिस का भी केस चल रहा है, जिसमें वह ईडी और सीबीआई के निशाने पर हैं.

गौरतलब है कि ED ने CBI की FIR के आधार पर PMLA के तहत केस दर्ज किया था. कार्ति पर आरोप है कि INX मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने में एफआईपीबी की मंजूरी में अनियमितता की गई है. इस दौरान कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे.

अभी तक ED ने कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ रुपये की संपत्ति और मामले से जुड़ी एक कंपनी को कुर्क किया है. इस संपत्ति में ब्रिटेन के समरसेट में 8.67 करोड़ का एक कॉटेज, स्पेन के गावा में 14 करोड़ रुपये की जमीन और एक टेनिस क्लब शामिल है.

Advertisement
Advertisement