नाराज होकर बीजेपी छोड़ने वाली अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी करुणा शुक्ला ने पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर जुबानी हमला बोला है.
अंग्रेजी वेबसाइट 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, मोदी की छत्तीसगढ़ रैली से पहले राजनंदगांव में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान करुणा ने कहा, 'बीजेपी ऐसी ट्रांसपोर्ट कंपनी बन गई है जिसके मालिक राजनाथ सिंह हैं. गोधरा कांड मोदी के चरित्र पर धब्बा है, जो कभी नहीं धुलेगा.'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंदगांव से ही चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से उनके खिलाफ बस्तर नक्सली हमले में मारे गए विधायक उदय मुडलियार की पत्नी अलका मुडलियार लड़ रही हैं.
टिकट न मिलने से नाराज हुईं अटल की भांजी?
बीजेपी उपाध्यक्ष रह चुकीं करुणा शुक्ला खुले तौर पर पार्टी के विरोध में उतर आई हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर भी
तीखे प्रहार करते हुए उसे नक्सलवाद और भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम बताया.
करुणा शुक्ला पिछले 13 सालों से बीजेपी उपाध्यक्ष थीं. लेकिन 24 अक्टूबर को पार्टी नेतृत्व की ओर से अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बीजेपी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में पार्टी के मामलों पर फैसले लेते हुए राजनाथ सिंह ने उन्हें भरोसे में नहीं लिया. करुणा शुक्ला को बेलतारा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की भी उम्मीद थी.
कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन
बीजेपी का असली चरित्र उजागर होने का दावा करते हुए करुणा शुक्ला ने कहा, 'मैं यहां अलका मुडलियार के लिए समर्थन
जताने आई हूं. उन्होंने नक्सली हमले में अपने पति को खो दिया. बीजेपी छोड़कर अलग-अलग जगहों से निर्दलीय चुनाव
लड़ रहे और भी कई लोगों ने मुझे प्रचार करने के लिए बुलाया है.'
उन्होंने कहा कि वह अब न ही बीजेपी में लौटेंगी और न ही किसी दूसरी पार्टी से जुड़ेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी बन चुकी है जहां बाहुबल और धनबल हावी है और जो व्यापारियों की जकड़ में है.