scorecardresearch
 

कसाब और अफजल को जल्द हो फांसी: शिवसेना

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कसाब और संसद पर हमले में दोषी करार दिये गये अफजल गुरु को तुरंत फांसी की सजा देने की मांग की.

Advertisement
X

मुंबई पर आतंकवादी हमलों के आरोपी अजमल कसाब पर मुकदमे को सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करार देते हुए शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कसाब और संसद पर हमले में दोषी करार दिये गये अफजल गुरु को तुरंत फांसी की सजा देने की मांग की.

उद्धव ने कहा, ''मुंबई आतंकी हमलों पर प्रधान पैनल की रिपोर्ट और कसाब पर मुकदमा लोगों को मूल मुद्दे से लोगों को भटकाने के समान है.'' उन्होंने प्रश्न उठाया, ''प्रधान पैनल ने मुंबई के आतंकी हमलों के संबंध में पुलिस को क्लीन चिट दे दी है. क्या पैनल यह बताना चाहता है कि कसाब ने पुलिस अधिकारियों को नहीं मारा, उन्होंने आत्महत्या की?''

उद्धव ने कहा कि शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राष्ट्रपति से मिल कर कसाब और अफजल को तुरंत फांसी देने की मांग करेगा.

Advertisement
Advertisement