पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब का प्रत्यपर्ण नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कसाब पर केवल भारत में ही मुकदमा चल सकता है.
उनका यह भी कहना था कि कसाब ने चुंकि भारत में गुनाह किया है इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा भी भारत में ही चल सकता है.
इससे पहले कई बार आशंका जताई जा चुकी है कि पाकिस्तान कसाब के प्रत्यपर्ण की मांग कर सकता है. ऐसी खबरे भी आई कि पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से कसाब को सौंपने की मांग की है लेकिन पाक ने बाद में उसका खंडन कर दिया.