मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान पकड़े गए एक मात्र आतंकी अजमल आमिर कसाब की मेडिकल रिपोर्ट से साफ हो गया है कि वह नाबालिग नही है.
सरकारी वकील ने मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में इससे जुडे सबूत पेश किए. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के समय कसाब की उम्र 21 साल से ज्यादा थी. स्पेशल कोर्ट ने मुम्बई हमलों के मुख्य आरोपी अजमल आमिर कसाब के नाबालिग होने के दावे की जांच के लिए मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया था.