scorecardresearch
 

कसाब को अंडा सेल में रखा जाएगा

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पर आतंकी हमले के आरोपी आतंकी अजमल कसाब की सुरक्षा और कड़ी करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
अजमल कसाब
अजमल कसाब

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पर आतंकी हमले के आरोपी आतंकी अजमल कसाब की सुरक्षा और कड़ी करने का फैसला किया है. कसाब को अब आर्थर रोड जेल की सबसे सुरक्षित अंडा सेल में रखा जाएगा. जहां सबसे खूंखार और शातिर अपराधियों कैद हैं. यही नहीं कसाब के लिए जेल में ही कोर्ट बनाने का भी फैसला किया गया है.

महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री जयंत पाटील ने कहा कि अजमल कसाब मुंबई हमले का इकलौता आतंकी है, जो जिंदा बचा है इसीलिए कसाब को देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अंडा सेल में रखने का फैसला किया गया है.

अंडा सेल में करीब 10 कमरे हैं. हर कमरा करीब 6 फीट चौड़ा और 8 फीट लंबा है. कमरों की बनावट ऐसी है कि कोई भी कैदी दूसरे को ना तो देख सकता है और ना ही बात कर सकता है. अंडा सेल में लाते वक्त कैदी का चेहरा कपड़े से ढक दिया जाता है ताकि बाकी कैदी ये ना जान सकें कि सेल में आने वाला नया कैदी कौन है. अंडा सेल में काम करने वाले जेल कर्मचारियों का स्टॉफ भी अलग है. जेल के दूसरे स्टॉफ को अंडा सेल में आने की मनाही है. अंडा सेल के बाहर हर वक्त करीब ढाई दर्जन पुलिस वालों की ड्यूटी रहती है.

इतनी तगड़ी सुरक्षा में आतंकी कसाब को रखे जाने से साफ है कि महाराष्ट्र सरकार कसाब की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करना चाहती. मुंबई हमले में जिंदा बचे इकलौते आतंकी को खोने की कीमत भारत बखूबी जानता है. दरअसल मुंबई पर आतंकी हमले के बाद आतंकी कसाब के बयान और उससे मिले सबूतों के आधार पर भारत ने पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाया है, जिससे कसाब की अहमियत बेहद बढ़ गई है. कसाब के पास अभी मुंबई हमले से जुड़ी और आतंक के आकाओं की कुछ और पुख्ता जानकारियां भी हो सकती हैं, जो एटीएस उससे उगलवाना चाहती है. इसी वजह से कसाब को इतनी पुख्ता सुरक्षा में रखने का फैसला किया गया है.

Advertisement
Advertisement