scorecardresearch
 

मुंबई हमला: कसाब का बयान पाकिस्तानी अदालत को सौंपा गया

मुंबई हमले की सुनवाई कर रही एक आतंकवाद विरोधी अदालत में आतंकी अजमल कसाब के बयान का अंग्रेजी रूपांतरण सौंप दिया गया है.

Advertisement
X
आतंकी अजमल कसाब की फाइल फोटो
आतंकी अजमल कसाब की फाइल फोटो

मुंबई हमले की सुनवाई कर रही एक आतंकवाद विरोधी अदालत में आतंकी अजमल कसाब के बयान का अंग्रेजी रूपांतरण सौंप दिया गया है.

Advertisement

पंजाब प्रांत के एनएएमएएल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रमुख नसीम ने अजमल के बयान का अनुवाद अंग्रेजी में किया है. इसे ही रावलपिंडी की अदालत में सौंपा गया. बचाव पक्ष के वकीलों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि कसाब के बयान को अभी इस मामले का हिस्सा बनाया जाना बाकी है.

एक निजी गवाह हमजा बिन तारिक भी अदालत में उपस्थित हुआ और अपना बयान दर्ज कराया. दो दूसरे गवाहों के बयान भी लिए गए. आतंकवाद विरोधी अदालत के न्यायाधीश अतीकुर रहमान ने मामले की सुनवाई 18 जून तक के लिए स्थगित कर दी. सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि कराची के निवासी हमजा ने बुधवार को अदालत को सूचित किया कि उसने आरोपियों को नौकायें सीधे तौर पर नहीं बेची थी.

पाकिस्तान से आतंकी नौका के जरिए ही मुंबई पहुंचे थे और 26 नवंबर, 2008 को कई प्रमुख स्थानों पर हमले किए थे. इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement