scorecardresearch
 

उमर अब्दुल्ला मंत्रिमंडल में फेरबदल के आसार

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल जल्द होने के आसार हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने इसके लिए आंतरिक विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.

Advertisement
X

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल जल्द होने के आसार हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने इसके लिए आंतरिक विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और राज्य के कांग्रेस प्रमुख सैफुद्दीन सोज ने मंत्रियों के रिक्त पदों को अपनी पार्टी के कोटा से भरे जाने के लिए आपसी मतभेद को दरकिनार कर दिया है. उन्होंने संभावित मंत्रियों की सूची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है.

उमर अब्दुल्ला के एक करीबी सूत्र ने रविवार को बताया कि नेशनल कांफ्रेंस के मंत्रियों और नेताओं से कहा गया है कि वे अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दें ताकि जरूरी बदलाव लाने में वह सक्षम हो सकें.

राज्य में गठबंधन सरकार का गठन जनवरी 2005 में हुआ था. छह महीने बाद अब्दुल्ला ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया था जिससे मंत्रियों की संख्या 10 से बढ़कर 24 हो गई. कांग्रेस मंत्रियों के रिक्त पदों को अपने कोटे से अब तक नहीं भर सकी है.दोनों पार्टियों के सूत्रों ने कहा कि 2013 अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि 2014 में विधानसभा चुनाव होना है. इस कारण मंत्रिमंडल में फेरबदल और भी जरूरी हो गया है.

Advertisement
Advertisement