जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रदेश के एक निर्दलीय विधायक के खिलाफ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ खराब बर्ताव करने के कई मामले रणबीर दंड संहिता के तहत दर्ज किए हैं.
पुलिस ने बताया कि विधायक इंजीनियर अब्दुल रशीद के खिलाफ कुपवाड़ा जिले के हंडवारा पुलिस थाने में कल शाम मामला दर्ज किया गया.
हंडवारा पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे रशीद ने घाटी में मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की.
रशीद ने कहा कि उन्होंने घाटी में पुलिस बर्बरता के विरोध में राज्य सरकार द्वारा दी गई अपनी सुरक्षा वापस कर दी है.
लंगेट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ने कहा, ‘‘क्या युवाओं की हत्या लोगों को मूकदर्शक होकर देखनी चाहिए? मैं अलगाववादी खेमे से आए किसी भी जन योजना का समर्थन दूंगा.