scorecardresearch
 

SC ने बेटी इल्तिजा को दी महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इल्तिजा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर सकती हैं. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है.

Advertisement
X
इल्तिजा मुफ्ती (फाइल फोटो)
इल्तिजा मुफ्ती (फाइल फोटो)

Advertisement

  • सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा को दी महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत
  • अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इल्तिजा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर सकती हैं. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है.

इल्तिजा का पक्ष रखते हुए नित्या रामाकृष्णन ने कोर्ट से कहा कि उन्हें 22 अगस्त तक घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया इसलिए इल्तिजा ने अपना घर छोड़ा था. वहीं कोर्ट में अटॉर्नी जनरल ने कहा कि महबूबा मुफ्ती और उनकी बहन दो बार यहां आ चुकी हैं. इल्तिजा को भी इसकी इजाजत के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात करनी चाहिए. इल्तिजा की याचिका पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इस प्रकार की याचिका अन्य उद्देश्य से दायर की जाती हैं.

Advertisement

इस पर कोर्ट ने इल्तिजा से पूछा कि आपको चेन्नई से श्रीनगर जाने से किसने रोका है. इसके जवाब में इल्तिजा ने कहा, मुझे अपने ही घर में 5 अगस्त से 22 अगस्त तक नजरबंद कर दिया गया था. मुझे अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया था. इल्तिजा की वकील ने उनका पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया कि मुझे (इल्तिजा) चेन्नई जाने की इजाजत दे दी गई थी. जबकि जब मैं श्रीनगर में थी तो मुझे अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया और मुझे मेरी मां से नहीं मिलने दिया गया.

इल्तिजा के वकील ने चीफ जस्टिस से कहा कि श्रीनगर जाने के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट की इजाजत की जरूरत है. इस पर हल्के अंदाज में चीफ जस्टिस ने कहा कि तुम्हें श्रीनगर जाने की क्या जरूरत है? श्रीनगर में बहुत ठंड है. इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को की जाएगी.

Advertisement
Advertisement