प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के श्रीनगर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (BMVSS) द्वारा विकलांगों की सहायता के लिए चल रहे शिविर के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है. यह शिविर श्रीनगर में BMVSS और कश्मीर सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सुल्तान-उल-अरफीन आर्टिफिशियल लिम्ब-कैलीपर फिटमेन्ट सेन्टर में चल रहा है.
BMVSS की एक विज्ञप्ति मे बताया गया कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के विकलांगों के नाम जारी एक पत्र में कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जम्मू-कश्मीर सरकार और BMVSS कश्मीर घाटी के विकलांगों के पुर्नवास के लिए विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट और अन्य उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं. विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री सहायता कोष मिली राशि से एक शिविर का आयोजन कर ऐसे 1300 व्यक्तियों को जयपुर फुट व अन्य उपकरण लगाये जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर सरकार तथा केन्द्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री सहायता कोष से यह राशि उपलब्ध कराई हैं.