scorecardresearch
 

बर्फीला दिसंबर: हिमाचल और कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमस्खलन की चेतावनी

हिमाचल की राजधानी शिमला में जमकर बर्फबारी हो रही है. सैलानी इस बर्फबारी की जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. किन्नौर के मशहूर पर्यटन स्थल नरकंडा में भी बर्फबारी के बाद सैलानियों की तादाद तेजी से बढ़ गई है.

Advertisement
X
भारी बर्फबारी
भारी बर्फबारी

Advertisement

उत्तर भारत में सर्द मौसम बना हुआ है. दिल्ली पंजाब, हरियाणा और कश्मीर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है तो कुछ जगहों पर तापमान के शून्य के आसपास रहा. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.

बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं सैलानी

हिमाचल की राजधानी शिमला में जमकर बर्फबारी हो रही है. सैलानी इस बर्फबारी की जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. किन्नौर के मशहूर पर्यटन स्थल नरकंडा में भी बर्फबारी के बाद सैलानियों की तादाद तेजी से बढ़ गई है. हलांकि रास्ते में बर्फ के चलते रुकावटें होने से लोगों को यहां तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं.

वहीं मशहूर पर्यटन स्थल डलहौजी में इसी दिलकश नजारे को देखने के लिए सैलानियों का जमावडा़ लगा है. बर्फ से ढके एक कतार में खड़े हजारों पेड़, बर्फ में गुम हो चुके मकान और वाहन, चारों तरफ बस यही नजारा है. ठंड में ठिठुरकर भी लोग इस बर्फबारी का लुत्फ उठाने यहां पहुंचे हैं. पर्यटन में बंपर इजाफे की उम्मीद से स्थानीय लोग भी बर्फबारी से बेहद खुश हैं.

Advertisement

प्रशासन को करनी पड़ रही मशक्कत

बर्फबारी ने रास्तों को भी बर्फ से भर दिया. अब इसे साफ करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में जमकर बर्फ की बारिश होगी. हिमाचल के डलहौजी- 1 फीट, लक्कड़मंडी- 1 फीट, सोलंगाना- 30 सेमी, कोठी- 40 सेमी, रोहतांग- 100 सेमी, लाहोल स्पीति- 1 फीट बर्फबारी हो चुकी है.

खोला गया श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग

कश्मीर के निवासियों के लिए आज उस वक्त बड़ी राहत आई जब प्रशासन ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया. यह मार्ग दो दिनों से बंद था.

दिल्ली में बढ़ी ठंड

वहीं बर्फबारी के चलते दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से चार डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस, सीकर 4.5, अलवर 6.2, श्रीगंगानगर 7, पिलानी 7.5, भीलवाडा 8, जैसलमेर 8.2, वनस्थली 8.5, बीकानेर 8.8, चूरू 9, अजमेर 9.4, चित्तौडगढ 9.5, ऐरनपुरा रोड 10, जयपुर 10.2, बाडमेर 10.4, डबोक 10.5, बूंदी 12.2, कोटा 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement