प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल विजय के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित विजय दिवस समारोह में पूरी रौ में नजर आए. पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने 1948 से अब तक, पाकिस्तान से हुए युद्धों का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान शुरू से ही छल करता रहा है.
उन्होंने कहा कि सन 1948 में, 1965 में, 1971 में उसने यही किया, लेकिन 1999 में पहले की तरह फिर एकबार उसका छल छलनी-छलनी कर दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, हमारे पड़ोसी को लगता था कि भारत प्रतिरोध करेगा, विरोध प्रकट करेगा और तनाव से दुनिया डर जाएगी. हस्तक्षेप करने के लिए कुछ लोग कूद पड़ेंगे और वह एक नई रेखा खींचने में सफल रहेगा. लेकिन हम प्रभावशाली जवाब देंगे, इसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी.
यह भी पढ़ेंः राष्ट्र की सुरक्षा में न किसी प्रभाव में काम होगा, न दबाव में, न अभाव में: मोदी
उन्होंने कहा कि रोने-गिड़गिड़ाने की बजाय प्रभावी जवाब देने का यही रणनीतिक बदलाव दुश्मन पर भारी पड़ गया. पीएम ने कहा कि इससे पहले अटलजी की सरकार ने पड़ोसी के साथ शांति की पहल की थी. उसके कारण ही दुनिया का नजरिया बदलने लगा था. वह देश भी हमारे पक्ष को समझने लगे थे, जो पड़ोसी की हरकतों पर आंख बंद किए रहते थे.
#WATCH live from Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses at #KargilVijayDiwas commemorative function. https://t.co/cPXCIYq11N
— ANI (@ANI) July 27, 2019
उन्होंने कहा कि भारत कभी आक्रांता नहीं रहा. भारतीय सेना की छवि देश की रक्षा की है, तो विश्व में मानवता और शांति के रक्षक की भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि करगिल में विजय भारत के धैर्य की, अदम्य साहस की, भारत के संकल्पों की जीत थी.
इससे पूर्व पीएम ने सेना के शौर्य की भी चर्चा की. वहीं, बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए. गायक मोहित चौहान ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे.