कश्मीर लॉकडाउन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कश्मीर लॉकडाउन और हिरासत में लिए गए नेताओं से संबंधित सभी आदेशों को मंगवाया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान सभी आदेशों की जानकारियों का हलफनामा पेश करने को कहा. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर और केंद्र सरकार से आदेशों की प्रतियों के साथ जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले की सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी.
बता दें कि इस साल अगस्त के महीने में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था. जिसके बाद कई पाबंदियां लगा दी गईं थी. इस दौरान जम्मू कश्मीर में मोबाइल सेवा को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा कई नेताओं को भी हिरासत में लिया गया था.