पाकिस्तान सीमापार से लगातार गोलीबारी कर रहा है. अब एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पुंछ जिले में पाकिस्तान ने फायरिंग की है.
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की है. इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे गए हैं. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से की गई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है.
Jammu and Kashmir: Pakistan violates ceasefire in the Poonch sector with firing of small arms.
— ANI (@ANI) October 10, 2019
हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया हो. इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार सीजफायर उल्लंघन कर चुका है. वहीं इससे पहले जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में मंगलवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के अबु मुस्लिम के रूप में हुई.
वह अवंतीपोरा का ही रहने वाला था. वह 4 जुलाई 2018 को आतंकी संगठन से जुड़ा था. खुफिया जानकारी के मुताबिक, अबु मुस्लिम अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन और मालनपोरा में एयरबेस के पास आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.