scorecardresearch
 

घाटी में बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को फिर से खोलेगी मोदी सरकार

कश्मीर घाटी में बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों को मोदी सरकार फिर से खोल सकती है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि हमने घाटी में बंद स्कूलों और मंदिरों का सर्वेक्षण करने के लिए समिति बनाई है और उन्हें फिर से खोलेंगे.

Advertisement
X
गांदरबल स्थित खीर भवानी मंदिर में पूजा करती महिलाएं (फोटो-एएनआई)
गांदरबल स्थित खीर भवानी मंदिर में पूजा करती महिलाएं (फोटो-एएनआई)

Advertisement

  • फिर से खोले जाएंगे बंद पड़े स्कूल और मंदिर
  • जम्मू-कश्मीर सरकार करवाएगी सर्वे

कश्मीर घाटी में बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों को मोदी सरकार फिर से खोल सकती है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को बेंगलुरु में कहा कि हमने घाटी में बंद स्कूलों का सर्वेक्षण करने के लिए समिति बनाई है और उन्हें फिर से खोलेंगे.

उन्होंने कहा कि घाटी में कई साल से 50 हजार मंदिर बंद हैं. इनमें से कई को नष्ट कर दिया गया, जबकि कुछ मंदिरों में मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी गई थी. हमने ऐसे मंदिरों का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है. इन मंदिरों को फिर से खोला जा सकता है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी बेंगलुरु में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

बता दें कि 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर में कई मंदिर तोड़ डाले गए थे. ये वो दौर था जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पैर पसार ही रहा था. देखते ही देखते कश्मीर में आतंकवादियों का दबदबा हो गया. आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों को उनके गांव और शहर खाली करने को कह दिए. जब कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ दिया तो देख-रेख के अभाव में ये मंदिर वीरान हो गए.

Advertisement

धीरे-धीरे इन मंदिरों पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया. आतंकवादियों ने मंदिरों में मूर्तियां विखंडित कर दी. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद सरकार उपेक्षित पड़े मंदिरों और स्कूलों की सुध ले रही है.

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान भारत से युद्ध करता है तो दुनिया के नक्शे से उसका नामो-निशान मिट जाएगा. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 ने सिर्फ आतंकवाद को पैदा करने में मदद की.

Advertisement
Advertisement