गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के दिए बयान से किनारा कर लिया. मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर कहा था कि उन्हें बसने के लिए अलग से जगह नहीं दी जा सकती.
ये है CM मुफ्ती मोहम्मद सईद का रुख...
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गुरुवार को कश्मीर घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से टाउनशिप बनाने के प्रस्ताव की खबरों को खारिज कर दिया. कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कॉलोनी या टाउनशिप बनाए जाने के सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस और प्रांतीय नेशनल कॉफ्रेंस (NC) के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. मुफ्ती ने इसके जवाब में कहा, 'हमारे पास विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से सेटेलाइट टाउनशिप बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.'