देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी से अचानक गायब हुए छात्र एहतेशाम बिलाल की बंदूक थामे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में दावा किया गया है कि बिलाल इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड-कश्मीर नामक आतंकी संगठन में शामिल हो गया है. नोएडा पुलिस के साथ साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी वायरल फोटो के आधार पर जांच में जुट गई है.
दरअसल एहतेशाम ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र है जो 28 अक्टूबर से कॉलेज से अचानक गायब हो गया था. 4 अक्टूबर को एहतेशाम के साथ शारदा यूनिवर्सिटी के कैंपस में मारपीट हुई थी. इसके बाद यूनिवर्सिटी में बहुत हंगामा भी हुआ था. हालांकि उस वक्त एहतेशाम या उसके परिवार वालों ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई थी.
28 अक्टूबर को वो अचानक कैंपस से गायब हुआ. 31 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके रिश्तेदारों ने नोएडा में दर्ज करवाई. पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच की तो पता चला की 28 को ही दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाईट पकड़कर एहतेशाम जा चुका है. उसकी मोबाइल लोकेशन भी श्रीनगर के आसपास मिली थी.