scorecardresearch
 

कठुआ केस: मंत्रियों के इस्तीफे पर आज राम माधव लेंगे फैसला, महबूबा ने बुलाई बैठक

लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा पर कठुआ गैंग रेप केस के आरोपियों के पक्ष में हिंदू एकता मंच के द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करने का आरोप है.

Advertisement
X
राम माधव और महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
राम माधव और महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

Advertisement

कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में आरोपियों की कथित तौर पर हिमायत करने वाले जम्मू-कश्मीर सरकार के दो मंत्रियों ने कल अपना इस्तीफा दे दिया है. दोनों मंत्रियों को हटाने के लिए सीएम महबूबा लगातार मांग कर रही थीं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि मंत्रियों का इस्तीफा अभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पास है. इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इसका फैसला श्रीनगर में बीजेपी नेताओं की बैठक कर राम माघव लेंगे.

एक 'अधूरा' इस्तीफा!

इधर दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप केस पर चुप्पी तोड़ी. उधर, जम्मू कश्मीर से खबर आ गई कि महबूबा सरकार से बीजेपी कोटे के दो मंत्रियों- वन मंत्री लाल सिंह और उद्योग मंत्री चंदर प्रकाश गंगा के इस्तीफे की खबर आ गई. दोनों मंत्रियों पर गैंगरेप के आरोपियों की तरफदारी का आरोप लग रहा था. इस्तीफे के बाद 'आजतक' से खास बातचीत में इस आरोप से लाल सिंह ने साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement

इस्तीफे से धुलेगा 'कलंक'!

लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा पर कठुआ गैंग रेप केस के आरोपियों के पक्ष में हिंदू एकता मंच के द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करने का आरोप है. हालांकि इस्तीफा देने वाले मंत्री लाल सिंह ने 'आजतक' पर ये सफाई दी कि निष्पक्ष जांच ना होने और निर्दोषों के उत्पीड़न से गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पार्टी के निर्देश पर मंत्रियों की टीम हीरानगर और नौशेरा गई थी. दोनों जगहों पर गुस्सा उबल रहा था. खौफ में हीरानगर के कूटा गांव से लोग पलायन कर रहे थे, जिसकी वजह से हिन्दू एकता मंच सीबीआई जांच की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहा था. लोगों से बात उन्होंने सीएम महबूबा मुफ्ती को उनकी मांगों से अवगत कराया था, लेकिन सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को ठुकरा दिया.

लाल सिंह का दावा है कि एकता मंच के प्रदर्शन में उनके शामिल होने की बात को प्रचारित कर मुद्दे को भटकाया जा रहा है. फिलहाल दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा सौंपा है. आज बीजेपी के महासचिव पार्टी के जम्मू कश्मीर प्रभारी राममाधव यहां पहुंचकर ये फैसला लेंगे कि इस्तीफा सीएम तक भेजा जाएगा या नहीं.

महबूबा ने बुलाई PDP नेताओं की बैठक

Advertisement

वहीं कठुआ गैंग रेप और मर्डर केस पर जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच रिश्ते तल्ख हो गए हैं. पीडीपी ने दोनों मंत्रियों को हटाने की मांग की है. इस मुद्दे पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने दोपहर दो बजे पीडीपी की बैठक भी बुलाई है. उधर, मामले की नजाकत को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राम माधव श्रीनगर पहुंच रहे हैं. बीजेपी नेताओं संग बैठक कर राम माधव ये तय करेंगे कि लालसिंह और चंदर प्रकाश गंगा का इस्तीफा आगे बढ़ाया जाए या नहीं.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ जो कुछ हुआ उसने दरिंदगी की सारे हदें पार कर दी. इस मामले के उजागार होते ही देश गुस्से में है. हर तरफ से इंसाफ की मांग हो रही है.

Advertisement
Advertisement