scorecardresearch
 

काटजू की सरकार से अपील, सनाउल्लाह को रिहा कर दो

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कन्डेय काटजू ने केंद्र सरकार से अपील की है क‍ि पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह को रिहा कर दिया जाए.

Advertisement
X
मार्कन्डेय काटजू
मार्कन्डेय काटजू

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कन्डेय काटजू ने केंद्र सरकार से अपील की है क‍ि पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह को रिहा कर दिया जाए. सनाउल्लाह जम्मू की जेल में एक झगड़े में घायल हो गया था. उसे चंडीगढ़ में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

पढ़ें: संजय दत्त के लिए माफी चाहते हैं काटजू

काटजू ने कहा, ‘मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह जम्मू जेल में हमले का शिकार हुए और इस समय कोमा में बताए जा रहे पाक कैदी सनाउल्लाह को पाकिस्तान सरकार की अपील के तहत वापस भेज दे. यह एक मानवीय कार्रवाई होगी.’

वीडियो: पाकिस्तानी कैदी खलील चिश्ती की रिहाई की मांग

पीसीआई प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान सरकार से भी तत्काल सभी कैदियों के मामलों की समीक्षा के लिए समितियों के गठन की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कथित रूप से अपर्याप्त या संदिग्ध सबूतों के आधार पर दोषी ठहराए गए कैदियों की समय पूर्व रिहाई के लिए कोई व्यवस्था बनाए जाने की भी हिमायत की.

Live TV

Advertisement
Advertisement