scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान की भाषा बोल रहे हैं काटजू: BJP

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर हैं. इस बार विवाद उठा है जस्टिस काटजू के एक ब्लॉग पर जिसे पाकिस्तान के एक अखबार ने छापा है. बीजेपी सांसद बलबीर पुंज ने आरोप लगाया कि काटजू पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.

Advertisement
X
मार्केंडय काटजू
मार्केंडय काटजू

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर हैं. इस बार फिर विवाद उठा है नरेंद्र मोदी पर जस्टिस काटजू के लेख को लेकर जिसे अब पाकिस्तान के एक अखबार ने छापा है.  बीजेपी सांसद बलबीर पुंज ने आरोप लगाया कि काटजू पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.

Advertisement

वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जस्टिस काटजू जो भी लिखते हैं उसे कोई भी गंभीरता से नहीं लेता.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, जब भी कोई भारत की आंतरिक राजनीति के बारे में पाकिस्तान में लिखता है तो यह मुद्दा उठता है कि क्या कोई जज सक्रिय राजनीति का हिस्सा बन सकता है.

जावड़ेकर ने कहा, भले ही काटजू जी ने कहा है कि वे एक नागरिक के नाते लिख रहे हैं. लेकिन वह राजनीति कर रहे हैं. अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो उन्हें सक्रिय राजनीति में शामिल में हो जाना चाहिए.

काटजू पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'इस देश में हर किसी को बोलने और लिखने की आजादी है. पर उनकी तरह कोई और जज राजनीति नहीं कर रहा है.

Advertisement

बीजेपी ने काटजू पर नरेंद्र मोदी विरोधी प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी के विरोध में
प्रचार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वह राजनीति कर रहे हैं.

वह अपनी दोहरी भूमिका को अलग नहीं कर सकते वह भी तब जब वे एक संवैधानिक संस्था के मुखिया है.

इससे पहले स्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक अंग्रेजी अखबार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए देश के लोगों से अपील की थी कि वे सोच-समझकर प्रधानमंत्री चुनें. लेख से नाराज बीजेपी ने मांग की थी कि या तो जस्टिस काटजू प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा दें या उन्हें हटा दिया जाए.

Advertisement
Advertisement