scorecardresearch
 

कटरीना बनें राष्ट्रपति और गाएं शीला की जवानी: जस्टिस काटजू

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने व्यंग्य में ही सही, लेकिन एक अजीबोगरीब बात कही है. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ को देश का राष्ट्रपति बनाने की सलाह दे डाली है.

Advertisement
X
Justice Katju
Justice Katju

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने व्यंग्य में ही सही, लेकिन एक अजीबोगरीब बात कही है. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ को देश का राष्ट्रपति बनाने की सलाह दे डाली है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि कटरीना शपथ लेने के दौरान अपना हिट गाना 'शीला की जवानी' गाएं.

Advertisement

काटजू सोशल मीडिया पर अपनी चुटीली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने मंगलवार को देश के नेताओं की फितरत पर व्यंग्य करते हुए अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखी.

उन्होंने लिखा, 'क्रोएशिया जैसे बीमार अर्थव्यवस्था वाले देश ने एक खूबसूरत महिला ग्राबर किटारोविक को राष्ट्रपति चुना है. मैं हमेशा खूबसूरत महिलाओं को तमाम पदों पर चुने जाने का हिमायती रहा हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि राजनेता वादा तो करते हैं पर जनता के भले के लिए कुछ नहीं करते. ऐसे में जब किसी को चुनना है तो किसी खूबसूरत चेहरे को ही क्यों न चुना जाए?'

काटजू ने लिखा, 'कम से उनके चेहरे देखते हुए आपको कुछ पलों की खुशी तो हासिल होगी. वरना वैसे भी कुछ नहीं मिलने वाला.'

इस पोस्ट की आखिरी पंक्ति थी, 'मेरा सुझाव है कि हमें कटरीना कैफ को देश का अगला राष्ट्रपति बनाना चाहिए. लेकिन एक शर्त पर कि वह शपथ ग्रहण में 'शीला की जवानी' गाएं. हरि ओम!'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement