तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस वित्त वर्ष के अंदर राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाने का आग्रह किया. मोदी को लिखे गए पत्र में जयललिता ने सभी राज्यों में एम्स की शाखा खोले जाने के केंद्र के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उनका यह पत्र रविवार को मीडिया में जारी हुआ है.
जयललिता ने कहा है कि परियोजना के लिए जगह निर्धारित की जा चुकी है. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे यह आग्रह करती हूं कि मिलनाडु को इस वित्त वर्ष में एम्स की शाखा शुरू किए जाने वाले प्रथम चरण में शामिल करें.'
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए कांचीपुरम जिले के चेंगालपट्टु में, पुदुकोट्टई जिले के पुदुकोट्टई में, तंजावुर जिले के सेंगीपट्टी में, इरोड के पेरुं दुरई में और मदुरै जिले के थोप्पुर में जगह निर्धारित कर ली है.
उन्होंने यह भी कहा, 'इन पांच स्थानों पर बिजली और पानी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है और रेल एवं वायु संपर्क भी सहज सुलभ है.'