बालीवुड के ‘शहशांह’ अमिताभ बच्चन ने अयोध्या विवाद पर आने वाले अदालत के फैसले के मद्देनजर लोगों से शांति और भाईचारा बनाये रखने की अपील की है.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में कहा कि अयोध्या, बाबरी मस्जिद मसले पर 24 सितंबर को न्यायालय का निर्णय आने वाला है और इस दौरान काफी लोगों ने हमसे शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिये अपील जारी करने का आग्रह किया.
अमिताभ ने कहा कि कुछ लोग फिल्म उद्योग में व्याप्त धर्मनिरपेक्षता और एकजुट प्रकृति के बारे में जानना चाहते हैं. साथ ही वे यह भी जानना चाहते हैं कि प्रतिक्रिया के हिंसक हो जाने पर फिल्म उद्योग में समुदायों के बीच मतभेद होते हैं या नहीं?
उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि हम लोग राष्ट्रीय एकजुटता के सबसे मजबूत उदाहरण हैं और हमें इस पर गर्व है. महानायक ने कहा कि वर्ष 1992 बम विस्फोट के बाद हम सभी लोगों ने साथ साथ शांति मार्च निकाला था. भाईचारा स्थापित करने की गुजारिश करते हुए यह शांति मार्च दंगा प्रभावित सभी इलाकों से गुजरा था.
उन्होंने कहा कि फिल्मों में हम विभिन्न धर्मो के किरदारों की भूमिका निभाते हैं जबकि वास्तव में हम वह होते नहीं हैं. बकौल अमिताभ हमारे बीच हमेशा ही एक अलिखित नियम होता है जो हमें एकजुट, साथ साथ और पारदर्शी बनाये रखता है.