बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कश्मीर रैली में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान का एजेंट बताया तो केजरीवाल ने ट्विटर पर मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. केजरीवाल ने एक के बाद एक मोदी से कई सवाल कर डाले और हर सवाल में मोदी की चुप्पी को निशाना बनाया.
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि ‘मोदी जी मुद्दों की बात क्यों नहीं करते? मुद्दों की राजनीति क्यों नहीं करते? वे क्यों हमेशा खुली बहस के न्योते को टाल जाते हैं.’ केजरीवाल ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘मोदी ने उन्हें पाकिस्तान का एजेंट और एके 49 कहा है. एक पीएम पद के उम्मीदवार को क्या ऐसी भाषा शोभा देती है?’
केजरीवाल ने गैस की कीमतों और गुजरात के विकास के झूठे दावों पर भी मोदी की चुप्पी को निशाना बनाया और पूछा कि, ‘मोदी गैस के दाम और गुजरात के विकास के झूठे दावों पर बात क्यों नहीं करते?’ उन्होंने सवाल किया है कि मोदी जी गुजरात में किसानों की आत्महत्या पर क्यों बात नहीं करते?
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि मोदी जी बाबूभाई बोखारिया और पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे भ्रष्ट लोगों को कैबिनेट में रखने की मजबूरी पर बात क्यों नहीं करते? केजरीवाल ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी को टिकट दिए जाने पर मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा मोदी मेरे खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं, ये तो ठीक नहीं है.
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि येदियुरप्पा, श्रीरामलु और राम विलास पासवान जैसे भ्रष्ट लोगों को टिकट देने की अपनी उस मजबूरी के बारे में क्यों नहीं कुछ कहते मोदी.