दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बहुचर्चित नीली वेगनआर कार चोरी होने के बाद से जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि चोरी हुई कार पार्किंग एरिया में नहीं खड़ी की गई थी. दिल्ली पुलिक के मुताबिक, कार को लॉक भी नहीं किया गया था.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि आम आदमी की कार्यकर्ता वंदना सिंह ने 12 अक्टूबर को 1 बजे दिल्ली सचिवालय के गेट नंबर 6 के पास कार पार्क की थी. उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल की कार सचिवालय से करीब 200 मीटर दूर बिना पार्किग के खड़ी थी. इसके अलावा कार में कोई सुरक्षा लॉक भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि हम हमेशा लोगों से अपील करते है अपनी कार को वैध पार्किंग एरिया में ही खड़ा करें.
दिल्ली पुलिस ने बताया, "हमें दोपहर 3 बजे घटना की जानकारी मिली थी. हमने कार को तलाशने के लिए आसपास के अभी जिलों की पुलिस के कंट्रोल रूम को कार का कलर नंबर और तमाम जानकारी दी थी जिसके बाद जैसे ही कार मोहन नगर इलाके में कार मिली तो हमें जानकारी मिल गई थी. कार में जो तलवार मिली है, वो कैसे कार में आई इसकी जांच कर रहे हैं."
दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि कार को किसी संगठित गिरोह ने नहीं चुराया है. ऐसा लगता है कि कार को जॉय राइड के लिए कोई शरारती तत्व ले गया था. पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं जिससे पता चला कि कार डीएनडी लेते हुए मोहन नगर पहुंची.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस साल कम गाड़ी चोरी हुई है और बरामदगी ज्यादा हुईं. इस साल 3253 गिरफ्तारी हुई है.
आशुतोष ने किया दिल्ली पुलिस पर तंज
सीएम केजरीवाल की चोरी हुई वैगन-आर गाड़ी गाज़ियाबाद से मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने एलजी को भी निशाने पर लिया है. आशुतोष ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार चोरी की बजाय सवाल यह है कि दिल्ली में आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस करता है या नहीं. दुनिया जानती है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब है. महिलाएं असुरक्षित हैं और देश की राजधानी को रेप केपिटल कहा जाता था. मुख्यमंत्री जनता के चुने हुए नुमाइंदे हैं और अगर उनकी गाड़ी चोरी हो जाये तो कानून व्यवस्था पर सवाल उठेंगे ही.
आशुतोष ने दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हुए कहा कि "गाड़ी मिल तो गयी है लेकिन किन लोगों ने चोरी की है, इस बारे में कुछ पता नहीं चला है और यह दर्शाता है कि मामले में कुछ गड़बड़-झाला है।"
बता दें, चोर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बहुचर्चित नीली वैगनआर कार पर ही गुरुवार को हाथ साफ कर दिया था. वह भी दिल्ली सचिवालय के बाहर से. हैरानी की बात यह थी कि चोर दिनदहाड़े मुख्यमंत्री दफ्तर के बाहर से ही कार ले उड़ा और सुरक्षा के सारे इंतजाम धरे रह गए. यह नीली वेगनआर कार काफी खास है. अरविंद केजरीवाल इसी कार पर सवार होकर पहली बार शपथ लेने के लिए रामलीला मैदान गए थे. केजरीवाल की कार की तलाश में पुलिस ने दिल्ली एनसीआर तक में गहन चेकिंग अभियान चला रखा था. आखिरकार गाजियाबाद पुलिस ने इस कार को गाजियाबाद के मोहननगर से बरामद किया.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता वंदना सिंह इस कार को लेकर सचिवालय किसी काम से आई थीं. आमतौर पर कार की एंट्री सचिवालय के अंदर हो जाती थी और कार अंदर ही पार्क होती थी, लेकिन वंदना के मुताबिक गुरुवार को किसी वजह से कार का पास नहीं बन पाया, इसीलिए उसे उन्होंने गेट नंबर 6 और 8 के बीच सड़क किनारे ही पार्क कर दिया गया था.