अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने 26/11 हमले में जख्मी एनएसजी कमांडो की मदद नहीं की. केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि वह पैसा कहां है जो कि आतंकी हमले में घायल जवानों की मदद के लिए जारी किया गया था.
अरविंद केजरीवाल के साथ बैठे एक सुरेंद्र नाम के कमांडो, जो कि 26/11 हमले में घायल हुए थे, ने कहा, 'मुझे 13 महीनों से पेंशन नहीं मिली है. रिटायरमेंट के बाद 31 लाख रुपये भी नहीं मिले. मुझे सरकार ने आजतक एक रुपया नहीं दिया. मुझे इलाज में कोई मदद भी नही मिली.'
केजरीवाल ने मांग की है कि ये पैसा कहां गया, पता लगाया जाए.
केजरीवाल के इस आरोप का जवाब देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि सरकार सभी जवानों की इज्जत करती है. ये आरोप झूठे हैं. सुरेद्र को 31 लाख रुपये दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हर माह 25 हजार पेंशन के तौर पर दिए जा रहे हैं.