scorecardresearch
 

केजरीवाल के अनशन का 8वां दिन, तबीयत बिगड़ी

अरविंद केजरीवाल के अनशन का आज आठवां दिन हैं. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया के मुताबिक केजरीवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के अनशन का आज आठवां दिन हैं. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया के मुताबिक केजरीवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है.

Advertisement

दूसरी ओर उपवास पर बैठे अरविंद केजरीवाल को समर्थन बढ़ता जा रहा है. अब तक पांच लाख ग्यारह हजार लोगों ने बढ़े हुए बिजली बिल के मुद्दे पर उनका समर्थन किया है. इससे पहले शुक्रवार को केजरीवाल से मिलने अन्ना हजारे पहुंचे.

अन्ना ने मंच पर पहुंच कर अरविंद की कोशिशों की तारीफ की और कहा कि कुछ दिनों बाद उन्हें अनशन छोड़ देना चाहिए क्योंकि सरकार तो चाहती ही है कि हम मर जाएं. लेकिन हमें मरना नहीं है, लड़ाई जारी रखनी है.

अन्ना ने कहा कि अरविंद और उनके रास्ते अलग हो सकते हैं लेकिन मंजिल एक ही है. अरविंद की सेहत के बारे में बोलते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद को दुबारा स्वस्थ होकर लड़ाई जारी रखनी है और वो अरविंद के साथ हैं.

अन्ना ने ये भी कहा कि अरविंद गरीबों के लिए लड़ रहे हैं. आम लोगों के लिए लड़ रहे हैं. केजरीवाल से मिलने के लिए अन्ना रात 10 बजे के बाद पहुंचे.

Advertisement
Advertisement