इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अरविंद केजरीवाल ने मोदी के विकास मॉडल पर गंभीर सवाल तो उठाए पर जनता अगले लोकसभा चुनाव में किसे वोट दे इस पर कुछ नहीं बोल सके. बस यही कहते रहे कि उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है पर विपक्षी दल भ्रष्टाचारी हैं. अपने मंत्री सोमनाथ भारती से जुड़े सवाल पर भी केजरीवाल ने चुप्पी साध ली.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं पीएम, सीएम नहीं बनना चाहता हूं. पिछले एक साल से देश में षडयंत्र चल रहा है. कुछ मीडिया हाउस उन्हें प्रोजेक्ट कर रहा हूं. कृषि दर पर मोदीजी के दावे की जांच क्यों नहीं करती मीडिया?' बीजेपी के दफ्तर के बाहर AAP के हंगामे पर उन्होंने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता बीजेपी के दफ्तर गए वो गलत था. हमारा मकसद बीजेपी से लड़ना नहीं है. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. दुखी हूं कि कुछ कार्यकर्ता ने हिंसा का रास्ता चुना. मैंने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से बात की. उन्होंने बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया उसमें कुछ गलत नहीं है. पर रणनीति के तौर मैं इससे सहमत नहीं, और हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.'
खाप पंचायत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, खाप पंचायत पर बैन करने से क्या होगा? इसका जिक्र न संविधान में है या न ही कानून की किताब में. कुछ लोग मिलते हैं उसे खाप पंचायत कहते है. आप बैन कर दें तो फिर वहीं नए नाम से पैदा हो जाएगा. समस्या को पहचानना होगा, तभी समाधान संभव है. जिन लोगों ने गलत फैसला लिया उसके खिलाफ कार्रवाई हो. तब आगे से बेकार के फरमान नहीं सुनाए जाएंगे.' लोकसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, 'मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. केजरीवाल अहम नहीं है. देश की जनता अहम है. चुनाव लड़ना अहम नहीं बल्कि देश महत्वपूर्ण है. मेरा चुनाव लड़ना अभी तय नहीं है.'
एफडीआई पर अरविंद केजीरवाल ने कहा, 'रिटेल में एफडीआई पर ये गलत अवधारणा है कि फायदा होगा. किसी भी देश में फायदे के बारे में नहीं पता चला. एफडीआई से फायदा कम और नुकसान ज्यादा है. चाहे किसान हो या उपभोक्ता. वालमार्ट तो किसानों और जनता के फायदा के लिए आएगा नहीं. वो अपने फायदे के बारे में ज्यादा सोचेगा. अगर कोई सबूत है कि उनके आने से फायदा हुआ तो हम अपना फैसला बदल लेंगे.' पाकिस्तान से दोस्ती के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दोस्ती होनी चाहिए. हर किसी के साथ है.'
सोमनाथ भारती पर लगे आरोपों के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब नहीं दिया. केजरीवाल ने कहा, 'आरोपों की जांच होनी चाहिए.' अगर नरेंद्र मोदी में कमियां हैं तो देश को किसे वोट करना चाहिए. इस सवाल पर केजरीवाल का जवाब था, 'मुझे नहीं पता.' विकास के एजेंडे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सरकार का पहला काम है सुरक्षा, दूसरा न्याय करना और तीसरा भ्रष्टाचार खत्म करना. विकास सरकार नहीं, जनता करती है. सरकार सिर्फ माहौल देती है. देश में प्रशासन ठीक करना है. गर्वनेंस बदलने से चीजें बेहतर हो जाएंगी. इस देश में प्रशासन ठीक करना है.'