अरविंद केजरीवाल एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए खिसियाहट की वजह बने हैं. केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी यूनिट के दफ्तर में अपने विधायक फंड से टॉयलेट बनाने का प्रस्ताव दिया है.
'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, केजरीवाल ने एनडीएमसी के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर बीजेपी ऑफिस में महिला कार्यकर्ताओं के लिए टॉयलेट बनाने की इच्छा जाहिर की है. दिल्ली बीजेपी यूनिट का दफ्तर 14 पंडित मार्ग केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में आता है.
केजरीवाल ने टॉयलेट बनाने के लिए विधायकों को मिलने वाला लोकल एरिया डेवलपमेंट (एलएडी) फंड को इस्तेमाल करने की बात कही. केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा, 'मैं राजनीति से ऊपर उठकर अपने फंड से दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं के लिए टॉयलेट बनाना चाहता हूं.'
दिल्ली बीजेपी के दफ्तर के टॉयलेट में काफी गंदगी रहती है. महिलाओं को टॉयलेट इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है. दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा,' केजरीवाल बीजेपी दफ्तर की चिंता न करें. बुधवार से दफ्तर में टॉयलेट बनाने का काम शुरू हो जाएगा. केजरीवाल पहले अपनी पार्टी के लिए स्थायी दफ्तर बनाएं.'
याद रहे, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. इसके अलावा भी मोदी आए दिन शौचालयों की जरूरतों पर बात करते रहते हैं. ऐसे में बीजेपी दफ्तर में शौचालय की सही व्यवस्था न होने पर केजरीवाल ने प्रस्ताव के जरिए चुटकी ली है.