scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को नहीं दिया मिलने का वक्‍त

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय नहीं दिया.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय नहीं दिया. आपको बता दें कि आज केजरीवाल के गुजरात दौरे का तीसरा दिन है और वे मोदी से मिलकर 16 सवाल पूछना चाहते थे. हालांकि पहले से मिलने का समय नहीं लेने की वजह से उनके काफिले को गांधीनगर में सीएम ऑफिस से पहले ही रोक लिया गया था. पार्टी नेता मनीष सिसोदिया सीएम मोदी से मिलने का समय लेने गए थे, लेकिन उन्‍हें कामयाबी नहीं मिली.

Advertisement

सिसोदिया ने कहा है कि फिलहाल मोदी से मिलने का समय नहीं मिला है और उनके सचिव जल्‍द ही मुलाकात की सूचना देंगे. मोदी से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर केजरीवाल ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि आज मोदी के पास समय नहीं है तो हो सकता है कि वो कभी और मुझे अप्‍वॉइंटमेंट दे दें. जब समय देंगे तब मिलने चला जाऊंगा'.

इस दौरान केजरीवाल और सिसोदिया को काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. बहरहाल, अब केजरीवाल फ्लाइट से दिल्‍ली रवाना हो गए हैं.

वहीं, बीजेपी नेता जयनारायण व्‍यास ने केजरीवाल की नरेंद्र मोदी से मिलने की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने कहा है कि केजरीवाल मुख्‍यमंत्री से मिलना हीं नहीं चाहते थे, वे बस मीडिया का ध्‍यान खींचना चाहता थे. उनके मुताबिक, 'केजरीवाल पिछले दो दिनों से गुजरात में हैं. अगर उन्‍हें मोदी से मिलना ही था तो उन्‍होंने पहले वक्‍त क्‍यों नहीं लिया. अगर वे पहले से वक्‍त लेते तो मोदी से उनकी मुलाकात हो जाती. ऐसा नहीं हो सकता कि आपकी आंख खुली और आप सवाल लेकर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री से मिलने पहुंच जाएं. आपको मिलना ही नहीं था, बस मीडिया का ध्‍यान खींचना था. यह मीडिया में बने रहने के लिए ओछी हरकत है.

Advertisement

दरअसल, केजरीवाल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार से गुजरात में विकास, भ्रष्टाचार, किसानों की स्थिति, गैस के दाम, मुकेश अंबानी से रिश्ते से संबंधित सवाल पूछना चाहते थे. इससे पहले केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि गुजरात के विकास के बारे में जो प्रचार किया जा रहा है, वह गलत है. केजरीवाल ने गुजरात के विकास के दावों पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार से कई सवाल पूछे. केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के राज में यहां के किसान बेहद दुखी हैं. वह खुदकुशी कर रहे हैं. औने-पौने दामों पर जमीन दी जी रही है और बेहद कम मुआवजा दिया जा रहा है. अदानी और अंबानी को सस्ते दामों पर जमीन बेची जा रही है.

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, 'कच्छ के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. कच्छ के किसानों को उनके जमीनों से निकालने के लिए आपने सुप्रीम कोर्ट में केस किया है. आपके पास कितने हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज हैं.'

केजरीवाल ने कहा, हमने पिछले 2 दिन में जो देखा वो हैरान कर देने वाला है. हम मोदी जी से मिलने उनके घर जा रहे हैं और सारे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने हमारी चिट्टी का जवाब भी नहीं दिया था. उस पर भी चर्चा करेंगे.'

Advertisement

केजरीवाल ने मोदी से पूछा- 'आपके कार्यकाल में कृषि उत्पादन मे कमी आई है, तो किस आधार पर आप कह रहे हैं कि कृषि दर बढ़ रही है. आप दावा करते है कि गुजरात में भ्रष्टाचार खत्म किया है. लेकिन गांवों और नगरों में छोटे कामों के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है. बाबू भाई बोखारिया और परुषोत्तम सोलंकी आज भी आपके मंत्रिमंडल में हैं.'

केजरीवाल ने कहा, 'अंबानी के दामाद सौरव पटेल को भी आपने मंत्री बना दिया. युवाओं को ठेके की नौकरी पर रखकर शोषण किया जा रहा है. 5300 रुपये हर महीने देते हैं. अच्छी शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. गुजरात के स्कूलों के हाल बुरे हैं. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में विकास के बढ़-चढ़कर दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हमने पिछले दो दिनों में पाया कि यहां ठीक इसके उलट है. मोदी सरकार ने सोलर पावर सस्ते दामों पर बेच दिए.'

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात सरकार के हर विभाग में करप्शन है. हम मोदी से पूछना चाहते हैं कि क्या वो केजी बेसिन से निकली गैस के दाम बढ़ाएंगे. छोटे उद्योगों को बंद किया गया है. ये किस तरह का विकास है.

Live TV

Advertisement
Advertisement