बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है.
रविशंकर ने 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा, 'अब 'आप' दिल्ली की जनता को सुशासन दे. जल्द से जल्द दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कारनामों के खिलाफ कार्रवाई करे, ताकि जनता में उनका विश्वास बना रहे नहीं तो जनता कहेगी कि केजरीवाल ने कांग्रेस से समझौता कर लिया है.'
उन्होंने आम आदमी पार्टी को नसीहत दी कि सुशासन में गंभीरता जरूरी है, अब आप का पैमाना आंदोलन नहीं सुशासन है इसलिए 'आप' को अपना सारा ध्यान सुशासन पर केंद्रित करना चाहिए.
रविशंकर ने लगे हाथ मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा, 'मीडिया को सिर्फ केजरीवाल की सादगी दिखती है, मनोहर पर्रिकर और बीजेपी की सादगी नहीं दिखती. '
बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर अन्ना के आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'अन्ना के आंदोलन का फायदा उठाकर केजरीवाल ने पार्टी बनाई और फिर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का हाथ थाम लिया.'
केजरीवाल की तुलना नरेन्द्र मोदी से किए जाने के सवाल पर रविशंकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि नरेन्द्र मोदी की तुलना अरविंद केजरीवाल से की जानी चाहिए.'