दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में याचिकाकर्ता बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आज यानी बुधवार को अपना बयान दर्ज कराया. राउज एवेन्यू कोर्ट में विजेंद्र गुप्ता ने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने जानबूझकर मेरी और मेरी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की.
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 4 मई 2019 से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपनी सुरक्षा हटवाई. 4 मई को केजरीवाल को थप्पड़ मारा गया था, जिसका आरोप उन्होंने बीजेपी पर लगवाया. केजरीवाल बार-बार मेरी पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले केजरीवाल ने पंजाब के एक चैनल में इंटरव्यू दिया था, जिसमें कहा था कि बीजेपी मेरी हत्या करवाना चाहती है.
पंजाब इलेक्शन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जिस तरह इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी, उसी तरह बीजेपी मुझे मरवाना चाहती है. मेरे पीएसओ बीजेपी से मिले हुए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि मामले में बुधवार को दिल्ली बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता का बयान दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में दर्ज किया गया है. अब इस मामले में गुरुवार को गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.
केजरीवाल और सिसोदिया ने विजेंद्र गुप्ता पर हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल होने का आरोप लगाया था. इस बयान के बाद विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया को एक सप्ताह पहले कानूनी नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन केजरीवाल और सिसोदिया ने गुप्ता द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया.
राउस रेवन्यू कोर्ट में करीब एक घंटे से ऊपर विजेंद्र गुप्ता ने अपना बयान दर्ज कराया. गुप्ता दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता भी है. बुधवार को उन्होंने कोर्ट में कहा, 'मैं सीएम और डिप्टी सीएम के बयान से काफी आहत हुआ हूं. दोनों ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है और पार्टी की छवि को भी खराब किया है. लोकसभा चुनाव में राजनीतिक फायदे के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस तरह के बयान दिए हैं.'
उन्होंने कहा, 'इस संबंध में मैंने लीगल नोटिस भी भेजा था, लेकिन उसका ना तो सीएम केजरीवाल और ना ही डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कोई जवाब दिया. इसीलिए मुझे मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.' कोर्ट इस मामले में गुरुवार को फिर सुनवाई करेगा और मामले से जुड़े गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.