दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर हमले तेज कर दिए हैं. रविवार को नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की चुनावी रैलियों से पहले केजरीवाल ने दोनों नेताओं से गैस कीमत में बढ़ोतरी पर अपना रुख साफ करने को कहा.
केजरीवाल ने केजी बेसिन प्राकृतिक गैस कीमत में प्रस्तावित बढ़ोतरी और इस मामले में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ दायर FIR के हवाले से मोदी और राहुल पर सवाल दागे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राहुल गैस कीमतों में बढ़ोतरी पर मुकेश अंबानी का समर्थन क्यों कर रहे हैं? क्या कांग्रेस अंबानी की 'दुकान' है जैसा कि वह दावा करते हैं? आज की रैली में राहुल को साफ करना चाहिए.'
Why Rahul supporting higher gas price for Mukesh Ambani? Is Cong ambani's "dukaan", as claimed by him? Rahul shud explain in today's rally
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2014
केजरीवाल ने मोदी से भी रिलायंस के इस कथित भ्रष्टाचार पर जवाब मांगा. उन्होंने लिखा, 'मोदी जी को आज की रैली में मुकेश अंबानी और गैस कीमत के मुद्दे पर भी बोलना चाहिए.'
Modi ji shud speak on Mukesh Ambani and gas pricing in today's rally.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2014
गौरतलब है कि रविवार को राहुल गांधी कर्नाटक के ठुमकुर में और नरेंद्र मोदी की हिमाचल प्रदेश में रैली होनी है. गौरतलब है कि नीरा राडिया टेप में वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य नीरा से यह कहते पाए गए थे कि अंबानी ने उनसे कहा कि 'कांग्रेस तो अपनी ही दुकान है.'