scorecardresearch
 

पुलिसवालों को 'ठुल्ला' कहने पर केजरीवाल पर कानूनी कार्रवाई शुरू

दिल्ली की एक अदालत ने पुलिसकर्मियों को ‘ठुल्ला’ कहने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि शिकायत मामले में सोमवार को समन पूर्व सबूत दर्ज किये. शिकायत दर्ज कराने वाला दिल्ली पुलिस का अधिकारी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पवन कुमार के सामने पेश हुआ और आरोपों के समर्थन में अपना बयान दर्ज कराया.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली की एक अदालत ने पुलिसकर्मियों को ‘ठुल्ला’ कहने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि शिकायत मामले में सोमवार को समन पूर्व सबूत दर्ज किये. शिकायत दर्ज कराने वाला दिल्ली पुलिस का अधिकारी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पवन कुमार के सामने पेश हुआ और आरोपों के समर्थन में अपना बयान दर्ज कराया.

Advertisement

अधिवक्ता एलएन राव के जरिये पेश शिकायतकर्ता अजय कुमार तनेजा ने शिकायत के समर्थन में दो गवाहों से पूछताछ का अनुरोध किया. इसके बाद अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए दो दिसंबर की तारीख तय की. यहां लाजपत नगर पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल तनेजा की आपराधिक मानहानि शिकायत पर आगे बढने के लिए ‘‘पर्याप्त सामग्री’’ मिलने के बाद अदालत ने तीन अगस्त को फैसला सुनाया था कि वह आज सम्मन पूर्व सबूत दर्ज करेगी. तनेजा ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि उन्होंने केजरीवाल की कथित टिप्पणी से दुखी और अपमानित महसूस किया.

Advertisement
Advertisement