दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना में अगले हफ्ते आयोजित होने जा रहे नीतीश कुमार के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.
आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया, केजरीवाल अगले हफ्ते आयोजित होने जा रहे नीतीश कुमार के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय को अभी न्योता नहीं दिया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने राज्य की जनता से जोरदार अपील की थी कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता में वापस आने की खातिर वोट करें.
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा था कि नफरत की राजनीति के खात्मे के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार जरूरी है. केजरीवाल ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे महागठबंधन को अपना समर्थन देने की घोषणा भी की थी.
-इनपुट भाषा