पंजाब दौरे के तीसरे दिन भी केजरीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा. भिकीविंड गुरुद्वारे में उनके खिलाफ 'केजरीवाल मुर्दाबाद' के नारे लगे. हालांकि नारे लगाने वालों को पुलिस और आप कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाल दिया और केजरीवाल ने फिर अपना भाषण शुरू किया.
केजरीवाल गुरुद्वारे में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वहां नशे की लत से जूझ रहे युवाओं को दो महीने के अंदर इलाज मिलेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे का आज तीसरा दिन है. केजरीवाल आज पंजाब के तरनतारन और अमृतसर के कुछ गांव जाएंगे. अरविंद केजरीवाल पंजाब के पांच दिवसीय दौरे पर हैं.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब की विभिन्न समस्याओं के अध्ययन के लिए पांच दिन के दौरे पर हैं . केजरीवाल 28 फरवरी औक 29 फरवरी को लुधियाना फतेहगढ़ जा सकते हैं.
जान से मारने की धमकी वाले ईमेल की जांच जारी
शुक्रवार को केजरीवाल को जान से मारने वाले धमकी भरे ईमेल की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. यह ईमेल केजरीवाल के कार्यालय को मिला था. ईमेल करने वाले व्यक्ति ने लिखा था कि वह मुख्यमंत्री पर हमला करने के लिए हथियार जुटा रहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को भी अलर्ट जारी कर दिया था.
सभा के दूसरे दिन हंगामा
दूसरी ओर, शुक्रवार को पंजाब की चुनावी जमीन पर केजरीवाल की सभा में एक बार फिर हंगामा हुआ. फजिल्का में रैली के दौरान 'केजरीवाल वापस जाओ' की नारेबाजी हुई है. बताया जाता है कि दिल्ली के सीएम जब भाषण रहे थे, तभी नारेबाजी शुरू हो गई. इस कारण केजरीवाल को अपना भाषण भी रोकना पड़ा. जबकि मुलाकात करने वाले किसानों को भी रोका गया.