scorecardresearch
 

केजरीवाल के जनता दरबार में युवक ने सपोर्ट जाहिर करने के लिए कलाई काटी

आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने के नाम पर शुक्रवार को एक युवक ने अपनी कलाई काट ली. 25 साल का यह लड़का गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में चल रहे अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में मौजूद था. वहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे केजरीवाल लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी उसने यह हरकत की.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने के नाम पर शुक्रवार को एक युवक ने अपनी कलाई काट ली. 25 साल का यह लड़का गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में चल रहे अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में मौजूद था. वहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे केजरीवाल लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी उसने यह हरकत की.

Advertisement

इस युवक का नाम है जमील अहमद और वह दिल्ली के देवली इलाके का रहने वाला है. शुक्रवार को दरबार के दौरान उसने सुभाष चंद्र बोस का जिक्र किया. जमील बोला कि बोस जी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. यह कहकर जमील ने अपनी कलाई काट ली और केजरीवाल से बोला कि सर मैं आपके साथ हूं और आपके लिए कुछ भी कर सकता हूं.

युवक की यह करतूत देखने के बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों से उसे फौरन अस्पताल ले जाने को कहा. जमील की तबीयत अब खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि जमील केजरीवाल के दरबार में दिल्ली के झुग्गी सिस्टम की शिकायत करने आया था.

आज केजरीवाल के जनता दरबार का तीसरा दिन था और ज्यादातर लोग पानी और बिजली से जुड़ी समस्याएं लेकर उनके पास आए थे.लोगों से अपनी शिकायतें और सुझाव एक पन्ने पर लिखकर देने को कहा गया. यहां पहुंची दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. सपना जैन की शिकायत थी कि पैसे लेकर डीयू के गणित विभाग में डिग्री बेची जा रही है. उन्होंने केजरीवाल को बताया कि इस बारे में वीसी को भी शिकायत की गई, मगर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement