केन्या के केनेथ मुगारा मुंबई में रविवार को हो रहे फुल मैराथन के विजेता रहे. 42 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन को जीत मुगारा ने अपने दम खम के साथ आतंकवाद के जज्बे को भी जीता. हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में सुरेंद्र सिंह ने और महिला वर्ग में कविता राउत ने यह मैराथन जीती.
केन्या के मुगारा ने यह फुल मैराथन 2 घंटे 11 मिनट और 51 सेकेंड में पूरी की. दूसरे और तीसरे नंबर पर भी केन्या के ही डेविड तुरुश और जॉन केली रहे.
मैराथन के ज़रिए मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें शामिल होने के लिए 35 हज़ार लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन हजारों ऐसे लोग भी हैं जो बिना नाम दर्ज कराए ही मैराथन में दौड़े.
तमाम फ़िल्मी सितारे, उद्योगपति और देश-विदेश से आए हुए कई लोग भी मुंबई मैराथन में दौड़ लगाने सड़कों पर निकल पड़े. कुल 5 कैटेगरी में ये दौड़ चल रही है. फुल मैराथन 42 किलोमीटर लंबी है. हाफ मैराथन 21 किलोमीटर. इसके अलावा 6 किलोमीटर दूरी की ड्रीम मैराथन भी है.
आतंकी हमले के बाद मुंबई में यह सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है. मैराथन के जरिए मायानगरी दे रही है आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब. मैराथन में हिस्सा लेने के लिए हज़ारों की तादाद में देश विदेश से लोग जुटे हैं. पुलिस ने भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम कर रखे हैं.