केरल में हुए सोलर घोटाले की मुख्य आरोपी सरिथा एस नायर
के कथित सात सेक्स वीडियो वायरल हो गए हैं. अखबार
डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक ये पोर्न क्लिप खुद ही शूट किए
गए हैं. इन्हें व्हाट्सएप पर जमकर शेयर किया जा रहा
है.
सेक्स, सियासत और स्कैंडल, जानें केरल सोलर घोटाले
का सच
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सरिथा ने कहा कि जो लोग ये वीडियो बांट रहे हैं, वे मुझे मरा हुआ देखना चाहते थे. मगर मैं इन सबसे परेशान होकर आत्महत्या नहीं करने वाली. कोर्ट में पेशी के लिए आई सरिथा ने कहा कि मैंने ये क्लिप नहीं देखी हैं और मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी.
सरिथा ने कहा कि पुलिस मेरी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रही है. मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस क्लिप के पीछे भी साजिश है.