रविवार को केरल में एक तीन साल की बच्ची का दिमाग मृत घोषित होने के बाद वह बच्ची सबसे छोटी अंगदाता बन गई.
तीन साल की बच्ची के अंग
दान
शुक्रवार को एक बच्ची अपने घर के सामने खलते वक्त एक बीमारी की वजह से बेहोश हो गई तभी उसे एसएटी अस्पताल ले जाया गया जहां बच्ची की हालत
बिगड़ती गई और रविवार को डॉक्टर्स ने बच्ची के दिमाग को मृत घोषित कर दिया बाद में उसकी किडनी , लीवर, और कॉर्निया अस्पताल में दान कर दिया गया.
पांच
साल के बच्चे को अंग किए गए ट्रांसप्लांट
एसएटी अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा रविवार को बच्ची के दिमाग को मृत घोषित करने के बाद उसके घरवालों ने बच्ची के
शरीर अंगदान करने की इच्छा जताई जिसके बाद डॉक्टर्स ने सोमवार सुबह बच्ची के किडनी, लीवर, और कॉर्निया निकाल लिए और उसकी किडनी और लीवर एक पांच साल के बच्चे को ट्रांसप्लांट कर दिए गए.