scorecardresearch
 

भ्रष्टाचार का फ्लाईओवर: गिरफ्तार IAS ने कहा- जो भी हुआ, PWD मंत्री के कहने पर हुआ

केरल की पिछली यूडीएफ सरकार के दौरान पीडब्लूडी सचिव रहे सूरज ने जो खुलासे किए हैं, उसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मंत्री कुंजू को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

Advertisement
X
राज्य सरकार मामले की करा रही जांच
राज्य सरकार मामले की करा रही जांच

Advertisement

  • फ्लाईओवर निर्माण में जमकर हुआ भ्रष्टाचार
  • पूर्व मंत्री कुंजू भी किए जा सकते हैं गिरफ्तार
  • काम पूरा होने से पहले ही जारी किया गया फंड
  • श्रीधरन बने प्रोजेक्ट के ओवरऑल एडवाइजर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर बनाया जाता है. फ्लाईओवर को खोले जाने के बाद तीन साल भी नहीं बीतते कि उसके ढांचे में बड़ी खामियां पकड़ी जाती हैं. ज़ाहिर है निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. इस बीच राज्य में सरकार भी बदल जाती है. दूसरी सरकार फ्लाईओवर का मेट्रोमैन ई श्रीधरन से मुआयना कराती है. श्रीधरन फ्लाईओवर के मरम्मत के विकल्प को नकार देते हैं और इसे नए सिरे से बनाने का सुझाव देते हैं. 

ये ‘भ्रष्टाचार का फ्लाईओवर’ केरल के कोच्चि के पलारीवत्तोम क्षेत्र में स्थित है. इस घोटाले में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त और आईएएस अधिकारी टी ओ सूरज का अब कहना है कि जो भी किया गया वो केरल की पिछली सरकार में पीडब्लूडी मंत्री रहे वी के इब्राहिम कुंजू के आदेश पर किया गया. कुंजू अब भी विधायक हैं और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से ताल्लुक रखते हैं.  

Advertisement

तत्कालीन PWD के मंत्री के कहने पर फंड ट्रांसफर

सूरज ने गुरुवार को मुवत्तापुझा विजिलेंस कोर्ट में ले जाते वक्त कहा- ‘मंत्री ने केस से जुडी सारी फाइलों पर हस्ताक्षर किए थे.’ सूरज ने आरोप लगाया, ‘तत्कालीन पीडब्लूडी मंत्री के कहने पर बिल्डर को एडवांस फंड ट्रांसफर किया गया. रोड्स एंड ब्रिजेस डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन केरल (RBDCK) के एमडी ने भी इसकी सिफारिश की थी.’

सूरज ने कहा, ‘एडवांस फंड पर साधारण तौर पर सरकार ब्याज चार्ज नहीं करती, लेकिन बिल्डर को जो एडवांस दिया गया उस पर मैने 7% ब्याज लेने का सुझाव दिया था.  मगर मंत्री ने बिना ब्याज एडवांस बिल्डर को देने का आदेश दिया. सब कुछ फाइल में है.’  

पूर्व मंत्री कुंजू भी हो सकते हैं गिरफ्तार

केरल की पिछली यूडीएफ सरकार के दौरान पीडब्लूडी सचिव रहे सूरज ने जो खुलासे किए हैं, उसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मंत्री कुंजू को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

केरल के विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (वीएसीबी) ने संकेत दिया है कि पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी की संभावनाओं पर गौर किया जा सकता है.

flyover_091919055709.jpgहादसों का फ्लाईओवर

ब्यूरो के एक टॉप अफसर ने इंडिया टुडे को बताया- ‘हमने उनसे (कुंजू से) इस केस के सिलसिले में एक बार पूछताछ की है. अब हमारे पास ताजा कई सबूत और बयान आए हैं. हम इनका अध्ययन कर रहे हैं. एक बार ये काम पूरा होने के बाद उपर्युक्त फैसला किया जाएगा. अगर उनसे फिर सवाल की जरूरत महसूस हुई तो ऐसा किया जाएगा. जरूरी हुआ तो गिरफ्तारी समेत अन्य प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जाएगा.’  

Advertisement

बिल्डर को जारी हुआ एडवांस फंड

स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो (वीएसीबी ) ने इस केस के सिलसिले में सूरज और कंपनी के एमडी समेत चार लोगों को बीते महीने गिरफ्तार किया. केस में तत्कालीन पीडब्लूडी सचिव सूरज का नाम अभियुक्त नंबर 1 के तौर पर दर्ज है. आरोप है कि सूरज ने ही कंस्ट्रक्शन पूरा होने से पहले ही बिल्डर को एडवांस फंड जारी किया था.  

पलारीवत्तोम नेशनल हाइवे बाईपास पर बने इस फ्लाईओवर को भ्रष्टाचार के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है. यूडीएफ सरकार के दौरान बने इस फ्लाईओवर को 2016 में पब्लिक के लिए खोला गया.   

मौजूदा सरकार ने दिए जांच के आदेश

ढांचे में बड़ी खामियां पाए जाने के बाद इस साल मई में फ्लाईओवर को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया. केरल की मौजूदा एलडीएफ सरकार ने फ्लाईओवर निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश दिया. इसी के बाद सूरज समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.  

इस बीच राज्य सरकार ने फ्लाईओवर के ढांचे की स्थिति के लिए मेट्रोमैन ई श्रीधरन से राय मांगी. श्रीधरन ने कई निरीक्षण के बाद फ्लाईओवर को नए सिरे से बनाए जाने का सुझाव दिया. 16 सितंबर को एलडीएफ सरकार ने फ्लाईओवर को दोबारा बनाने का फैसला किया. श्रीधरन को प्रोजेक्ट का ओवरऑल एडवाइजर बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement