केरल में ड्रग माफिया का बेहद खौफनाक चेहरा सामने आया है. कोच्चि में ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज उठाने पर एक सामाजिक कार्यकर्ता के हाथ-पांव काट दिए गए.
जानकारी के मुताबिक, सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार पिल्लई ड्रग माफिया के खिलाफ मुहिम चला रहे थे. इससे नाराज होकर ड्रग माफिया ने तलवार से जयकुमार के हाथ-पांव काट डाले. उनके शरीर पर कई और जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं.
बहरहाल, सामाजिक कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.