scorecardresearch
 

केरल में अमित शाह ने दिया BJP कार्यकर्ताओं को दिया वाम हिंसा से निपटने का 'मंत्र'

रैली के दौरान BJP अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि इस जनरक्षा यात्रा में दो लाख से अधिक लोग शामिल हुए.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

केरल में राजनीतिक जमीन तलाश रही BJP के अध्यक्ष अमित शाह ने आज तिरुवनन्तवुरम में 'जनरक्षा यात्रा' की समापन रैली में हिस्सा लिया. तीन अक्टूबर को कुन्नूर में शुरू हुई जनरक्षा यात्रा तिरुवनन्तपुरम में खत्म हुई. इस दौरान BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 11 जिलों में 140 किलोमीटर की पदयात्रा की.

रैली के दौरान BJP अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि इस जनरक्षा यात्रा में दो लाख से अधिक लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा, "जो जन समर्थन मिला है हमें, उसके लिए केरल की जनता को धन्यवाद देता हूं. संघ के कार्यकर्ता अपने संगठन के विस्तार के लिए काम करते हैं तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है. अगर कम्युनिस्ट पार्टी सोचती है कि वो हिंसा से हमारी विचारधारा को दबा देंगे तो ऐसा कतई नहीं होगा. सरकार की रचना के बाद 13 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है और सबसे ज्यादा हत्या मुख्यमंत्री के गृह जिले में हुई हैं."

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री साहब स्पर्धा करनी है तो डेवलपमेंट, गरीबी हटाने की करिए. यह कैसी स्पर्धा करके राज्य को कहां ले जा रहे हैं, वामपंथियों ने हमेशा अपने राज्य में हिंसा को बढ़ावा दिया. 1996 से 2001 फिर 2006 से 2011 और अब 2016 तीनों ही समय कम्युनिस्ट पार्टी का शासन था जब हिंसा बढ़ी. यही हाल त्रिपुरा और बंगाल का है."

कांग्रेस भ्रष्टाचार के चलते तो कम्युनिस्ट हिंसा के चलते खत्म होंगे

अमित शाह ने कम्युनिस्ट पार्टियों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा, "कांग्रेस अगर भ्रष्टाचार की वजह से समाप्त हुई है तो कम्युनिस्ट पार्टी हिंसा की वजह से खत्म हो जाएगी. वक्त है अभी संभल जाओ केरल सरकार."

उन्होंने कहा, "सिर्फ केरल ही नहीं हमारी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में यह यात्रा चला रहे थे. सीताराम येचुरी कह रहे थे कि राजनीतिक पार्टी के सामने क्यों प्रदर्शन हो रहे हैं. तो हमारा यही कहना है कि हमारा तो प्रदर्शन शांतिपूर्वक है. आपने तो केरल में हमारा ऑफिस बम से उड़ा दिया. देशभर में ह्यूमन राइट के जो चैंपियन घूमते हैं विजय चौक पर मोमबत्ती लेकर, मैं उनको कहना चाहता हूं कि अगर उनमें जरा भी शर्म है तो खयाल कर लें कि केरल में हमारे 13 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है."

Advertisement

अमित शाह ने इसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर निशाना साधते हुए कहा, "विजयन जी कहते हैं कि यह यात्रा ध्यान हटाने के लिए है. मैं चुनौती देना चाहूंगा कि जब चाहें तब चर्चा कर लें विकास पर. CM विजयन 13 कार्यकर्ताओं की हत्या पर जवाब देंगे क्या? विजयन जी हमें मालूम है आपमें हिम्मत नहीं है."

UPA के घोटालों में कम्यूनिस्ट पार्टियों की डील

अमित शाह ने केंद्र में पूर्ववर्ती UPA की सरकार के दौरान गठबंधन में रहे वाम दलों पर केंद्र के घोटालों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा, "केंद्र में UPA की सरकार में कम्युनिस्ट पार्टियों ने कांग्रेस का समर्थन दिया था. मोदी सरकार कभी भेदभाव नहीं करती राज्यों को लेकर. कांग्रेस की सरकार जब केरल में थी तो एक सोलर घोटाला हुआ था, जिसमें उसी सरकार द्वारा बिठाए गए कमीशन ने दोषी ठहराया पूर्व मुख्यमंत्री को. मौजूदा मुख्यमंत्री को यह सब पता है, लेकिन क्यों चुप हैं CM, कहीं ये कोई डील तो नहीं है."

अमित शाह ने कहा, "जनरक्षा यात्रा राजनीति में हिंसा को समाप्त करने का मार्च है. यह आजादी के बाद सबसे बड़ा मार्च है. जिन्होंने हिंसा की है उनको कानून के फंदे तक हम पहुंचाएंगे."

Advertisement
Advertisement