scorecardresearch
 

CAA मामला: कांग्रेस नेता ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ दिया विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस

केरल विधानसभा में नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया था. उन्होंने कहा कि इस पर कानून पास करने का अधिकार सिर्फ संसद को है, विधानसभा को नहीं. केंद्रीय मंत्री के इस बयान को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक के सी जोसेफ ने शुक्रवार को उनके खिलाफ विशेषाधिकार के उल्लंघन का नोटिस दिया.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

Advertisement

  • रविशंकर प्रसाद के खिलाफ विशेषाधिकार का उल्लंघन करने का नोटिस
  • CAA के खिलाफ केरल विधानसभा से पारित प्रस्ताव पर की थी टिप्पणी

केरल विधानसभा में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने को लेकर रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया था. उन्होंने कहा कि इस पर कानून के पास करने का अधिकार सिर्फ संसद को है, विधानसभा को नहीं. केंद्रीय मंत्री के इस बयान को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक के सी जोसेफ ने शुक्रवार को उनके खिलाफ विशेषाधिकार के उल्लंघन का नोटिस दिया. जोसेफ ने केरल विधानसभा के स्पीकर पी श्रीरामकृष्णन को नोटिस दिया.

के सी जोसेफ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी केरल विधानसभा के विशेषाधिकार का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी निराधार थी, केंद्रीय मंत्री ने एक प्रस्ताव पारित करने के लिए विधानसभा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा को रिजॉल्यूशन पास करने की शक्ति प्रदान है.

Advertisement

1_010320025739.jpg

बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केरल विधानसभा में मंगलवार को नए नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ पारित प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी विधानसभा को ऐसा करने का अधिकार नहीं है.

केंद्राय मंत्री ने कहा कि संविधान में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच शक्तियों का बंटवारा है और उसके अंतर्गत नागरिकता कानून केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है. उन्होंने कहा कि संविधान की संघ सूची के विषयों में 17वें स्थान पर नागरिकता का जिक्र है, ऐसे में नागरिकता कानून पर केवल संसद ही कानून बना सकती है, किसी विधानसभा को ऐसा करने का संवैधानिक अधिकार नहीं है.

Advertisement
Advertisement