अब इस घटना पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, सरकार की ओर से इस मामले में एक्शन का भरोसा दिया गया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले में काफी गुस्सा है, आम से लेकर खास तक हर कोई कड़ी कार्रवाई की अपील कर रहा है.
केरल: हथिनी को पटाखा खिलाकर मारा, वायरल वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा
क्रिकेटर रोहित शर्मा की ओर से इस मामले में ट्वीट किया गया है कि क्या इंसान कुछ सीख नहीं रहे हैं? केरल में एक हथिनी के साथ जो हुआ, वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए. ये दिल तोड़ने वाला है.
गर्भवती हथिनी के हत्यारों की सूचना देने पर वाइल्डलाइफ SOS की ओर से मिलेंगे 1 लाख रुपये
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस मसले पर लिखा कि केरल की घटना ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है. हाथी भगवान गणेश का स्वरूप हैं, ऐसे में उनके साथ जिसने भी ऐसी हरकत की है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
रेत से कई तरह की आकृति बनाने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी अपनी ओर से यूं श्रद्धांजलि दी.
Shame shame shame to humanity . Humanity has failed again...........
Save #Elephant. My SandArt at puri beach. pic.twitter.com/7J5A1OT1fh
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) June 4, 2020
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस मसले पर दुख व्यक्त किया. मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है. हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. सरकार दोषियों को सख्त सजा दे.Central Government has taken a very serious note of the killing of an elephant in Mallapuram, #Kerala. We will not leave any stone unturned to investigate properly and nab the culprit(s). This is not an Indian culture to feed fire crackers and kill.@moefcc @PIB_India @PIBHindi
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 4, 2020
केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है। हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।
— Mayawati (@Mayawati) June 4, 2020
गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. पूरी रिपोर्ट ली जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: जंगल में युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, हाथियों ने कुचल कर मार डाला
दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस मसले पर एक्शन की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ये उनके क्षेत्र की घटना है, ऐसे में उन्हें कड़ा एक्शन लेना चाहिए.