केरल विधानसभा में भारी हंगामे के बीच शुक्रवार सुबह वित्त मंत्री केएम मण्िा ने बजट पेश कर दिया. इस दौरान विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर भारी हंगामा किया. लेफ्ट ने सदन के अंदर मोर्चा संभाला, तो वहीं
भारतीय जनता पार्टी ने सदन के बाहर जाम कर दिया. विपक्ष ने पहले ही ऐलान किया था कि वो भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे वित्त मंत्री को बजट पेश नहीं करने देगा.
विपक्ष के कड़े तेवर को देखते हुए एहतियातन वित्त मंत्री रातभर सदन के अंदर ही ठहरे. उनके साथ सत्तारूढ़ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के करीब 70 विधायक मौजूद थे.
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने वेल में जाकर हंगामा किया. उन्होंने वित्त मंत्री को भी घेर लिया. लेकिन इस शोर शराबे के बीच बजट पेश कर दिया गया.
हंगामे को देखते हुए मार्शल को भी बुलाना पड़ा. गौरतलब है कि मंत्री मणि पर बार लाइसेंस देने के लिए घूस लेने का आरोप है.