scorecardresearch
 

केरल: जवान बने मसीहा, अपनी पीठ को सीढ़ी बना बचाई लोगों की जिंदगी

बता दें कि केरल में इस बीच कई दिनों के बाद विमान सेवा शुरू हुई है. कोच्चि एयरपोर्ट बाढ़ के पानी की वजह से पूरी तरह डूब गया था, जिसके बाद अब नेवल एयर स्टेशन पर विमान सेवा को शुरू किया गया है.

Advertisement
X
NDRF के जवानों ने बचाई कई जान
NDRF के जवानों ने बचाई कई जान

Advertisement

केरल में कुदरत के गुस्से ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी है. राज्य में हो रही बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के कारण लाखों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. लेकिन इन सभी की मदद के लिए सेना, NDRF समेत कई सुरक्षा एजेंसियां फरिश्ते की तरह सामने आई हैं.

सेना और एनडीआरएफ के जवान जगह-जगह लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. जिसमें खाना, पीने का पानी, लोगों को पानी से बचाना, उन्हें मेडिकल सुविधा मुहैया कराना शामिल है.

इस बीच सोशल मीडिया कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो जवानों की बहादुरी को दिखाते हैं. इन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें एनडीआरएफ का जवान खुद को बाढ़ के पानी में झुक कर महिलाओं को नाव में चढ़ने की सहायता कर रहा है. महिलाएं जवान की कमर पर पैर रख नाव में चढ़ रही हैं.

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियां अपनी परवाह किए बगैर लोगों को बचा रही है और उन्हें मदद कर रही है. ऐसी कई तस्वीरें हमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से देखने को मिल रही हैं.

प्रदेश में बाढ़ की विभीषिका के कारण 7,24,649 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं. बाढ़ की त्रासदी ने 370 जिंदगियां लील लीं.

Advertisement
Advertisement