कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर बाढ़ प्रभावित केरल पहुंचे. राहुल गांधी मंगलवार सुबह त्रिवेंद्रम पहुंचे, जहां पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कई अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां पहुंचने के बाद राहुल ने ट्वीट किया कि केरल की बाढ़ के बाद दो तरह की तस्वीर सामने आई है.
पहले वो जो हमेशा पीड़ितों की मदद करते हैं और दूसरे वो पीड़ितों की मदद नहीं करते और घृणा फैलाते हैं. राहुल ने यहां कहा कि मैं देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं. पिछली बार मैं जब आया था तो यहां साइक्लोन था. जिस तरह से यहां मदद मिली मैं उससे खुश नहीं हूं.
The #KeralaFloods reveal two distinct ideas of India.
The first is one of love & compassion for all living beings, particularly in their suffering.
The second is driven by hate & bigotry that is unrelenting even in the face of suffering. https://t.co/CGnWdC8jea
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2018Advertisement
राहुल गांधी ने आज यहां मछुआरों से मुलाकात की. इसके अलावा बुधवार को राहुल कई क्षेत्रों में पहुंचेंगे. राहुल गांधी ने केरल पहुंचते ही कई बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की.
Congress President Rahul Gandhi arrives at Trivandrum airport. He will be visiting flood-hit regions in the state including Chengannur, Alappuzha and Angamaly later today. He will also visit flood-affected areas in Wayanad district tomorrow. #KeralaFloods pic.twitter.com/WlhKWbcuzF
— ANI (@ANI) August 28, 2018
आपको बता दें कि केरल इन दिनों सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहा है. केरल में बाढ़ के कारण हजारों एकड़ कृषि भूमि तबाह हो गई है, वहीं हजारों घर भी इस बाढ़ में बर्बाद हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील की है. राहुल ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि केरल के साथ प्रधानमंत्री भेदभाव कर रहे हैं.