scorecardresearch
 

केरल सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी सेवा और PSU में महिला ड्राइवरों की होगी नियुक्ति

केरल में सरकारी सेवाओं और PSU में अब महिला ड्राइवरों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया है.

Advertisement
X
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की फाइल फोटो (क्रेडिट-IANS)
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की फाइल फोटो (क्रेडिट-IANS)

Advertisement

केरल में सरकारी सेवाओं और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग(PSU) में अब महिला ड्राइवरों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया. इसे लेकर सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे.

फिलहाल अभी सिर्फ पुरुष ही सरकारी सेवा और PSU में ड्राइवर के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

केरल सरकार ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे नियम बनें जिनमें लैंगिक भेदभाव न हो. नए कानून के मुताबिक अब ड्राइवर पोस्ट और पीएसयू की नियुक्तियों में महिला और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से भर्तियां निकाली जाएंगी.

अब तक केरल में परिवहन विभाग में महिलाओं के लिए बहुत सीमित नियुक्तियां रही हैं. महिलाओं के लिए ड्राइवर का पद केवल केएसआरटीसी में हाल ही में जोड़ा गया था, इससे अलग विभागों में महिलाओं के लिए पद नहीं निकाले जाते थे.

Advertisement

अब महिलाएं प्राइवेट बस, ऑनलाइन टैक्सी और ऑटो रिक्शा की तरह सरकारी उपक्रमों में भी महिला ड्राइवर भर्ती होंगी.

केरल  सरकार महिलाओं के लिए लगातार नए-नए प्रावधान लागू कर रही है. हाल ही में राज्य सरकार ने महिला और बाल विभाग बनाया है.

Advertisement
Advertisement